ऊना पटाखा फैक्‍ट्री ब्लास्ट, पीजीआइ में उपचाराधीन एक और महिला ने तोड़ दम, मरने वालो की संख्या दस

उज्जवल हिमाचल। ऊना

ऊना पटाख फैक्ट्ररी ब्लास्ट में मरने वालो की संख्या दस हो गई हैं। पीजीआइ चंडीगढ़ में उपचाराधीन के परिजनों को आज भी एक बहुत बूरी खबर सामने आई। यहां पर उपचाराधीन एक और पीड़िता ने दम तोड़ दिया है। दसवीं मौत 40 वर्षीय शकीला पत्नी नवी हसन मूल निवासी गौरे जिला बरेली उत्तर प्रदेश एवं हाल निवासी वार्ड नंबर दो संतोषगढ़ जिला ऊना की हुई है। हादसे के दिन शकीला को ऊना अस्पताल से पीजीआइ चंडीगढ़ गंभीर हालत में रेफर किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार पीड़ित शकीला का शरीर ब्लास्ट की आग में करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुका था।

शनिवार रात को उसे पीजीआइ में चिकित्सक द्वारा मृत करार दिया गया है। एक एक कर अब तक हादसे में दस जानें जा चुकी हैं। पीजीआइ में उपचार के दौरान यह चौथे मरीज ने दम तोड़ा है। शकीला के स्वजनों ने बताया कि उसकी मौत से टूट गए हैं। इससे पहले की बात करें तो अनमताए अख्तरीए शाइन निवासी उत्तर प्रदेश तो बाथड़ी की मोनिकाए पंजाब के डल्लेवाल की रजनी व पंगला निवासी सुनीता की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो चुकी है। जबकि पीजीआइ में असगिरीए जाफरा और इशरत ने जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया था। अब शनिवार देर शाम को इसी हादसे में बुरी तरह से घायल पीजीआई में उपचाराधानी शकीला भी मृतक करार दी गई हैं।