ऊना: पनोह में पलटी CTU बस, 10 यात्री थे सवार

Una: CTU bus overturned in Panoh, 10 passengers were on board

उज्जवल हिमाचल। ऊना

जिला ऊना के पनोह में आज सुबह CTU बस NH-503 एक्सटेंशन पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जो 32 मील पठानकोट से चंडीगढ़ जा रही थी। हादसे की ‌वजह बस के आगे अचानक आया बेसहारा पशु बताया जा रहा है। जिसे बचाते बस हाईवे किनारे ठूंठ से टकराई, फिर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस की डायरेक्शन पलटकर दूसरी तरफ हो गई। गनीमत रही कि सभी यात्री बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ेंः 10वीं व 12वीं कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई

हाईवे के किनारे वैल्डिंग की दुकान चलाते शिव कुमार ने बस में सवार यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। उस वक्त बस में 8-10 यात्री सवार थे। सभी बस यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने से ऊना से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस टीम ने ड्राइवर के बयान दर्ज किए। साथ ही घटना के बारे में यात्रियों से जानकारी जुटाई।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।