पुलिस थाना डमटाल ने रात में गश्त के दौरान पकड़े 11 एंड्राइड व 6 फिचर फोन

Police Station Damtal caught 11 android and 6 feature phones during night patrolling
पुलिस थाना डमटाल ने रात में गश्त के दौरान पकड़े 11 एंड्राइड व 6 फिचर फोन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के पुलिस थाना डमटाल में कल भदरोया में रात में गश्त के दौरान 11 एंड्राइड व 6 फिचर फोन आरोपी राम पाल सुपुत्र गुरनाम निवासी गाँव वार्ड नं.-4 लखनपुर, तहसील कठुआं, जिला जम्मू व कश्मीर से बरामद हुए है।
इस सन्दर्भ में अभियोग अधीन धारा-411 व 403 भा.दं.सं. में पंजीकृत पुलिस थाना डमटाल में की गई है। आरोपी को गिरफ्तार करके इन्दौरा में जुडिशल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड़ हासिल किया गया है।

यह भी पढ़ेंः 10वीं व 12वीं कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई

यह जानकारी नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने देते हुए कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उधर नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन की शिरक्कत में पुलिस टीम ने अपराधों पर नकेल डालने के लिए जनहित में अनेकों कदम उठाये है।

जिनमें मोटर वाहन अधिनियम के कुल चालान-37 कुल जुर्माना = 16,000/- रूपये व अवैध खनन अधिनियम के कुल चालान-06 कुल जुर्माना = 38,800/-रूपये तथा पुलिस टीम द्वारा धूम्रपान अधिनियम के कुल चालान-09 कुल जुर्माना = 900/रूपये वसूल किया गया है।

संवाददाताः विनय महाजन

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।