ऊनाः स्ट्रेचर पर ही मरीज का इलाज करने के लिए मजबूर

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के आपातकालीन वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़़ाने की कोशिशें सिरे नहीं चढ़ पा रही हैं। अस्पताल प्रबंधन ने कई बार बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए कवायद शुरू की, लेकिन अभी तक वार्ड को विस्तार नहीं हो पाया है। आपातकालीन वार्ड के माइनर ऑपरेशन थियेटर में एक से अधिक व्यक्ति का उपचार करना पड़े तो परेशानियां बढ़ जाती हैं। कई बार तो वार्ड के बाहर स्ट्रेचर पर ही मरीज का उपचार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ माह पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने आपातकाल वार्ड के विस्तार के लिए प्रक्रिया शुरू की थी।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर: शिवाली ने उत्तराखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमएससी भू-विज्ञान में किया टॉप

मामले को स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया, लेकिन अभी तक इस समस्या को दूर करने के लिए कोई कार्य शुरू नहीं हो पाया। इस कारण अस्पताल प्रबंधन के साथ ही उपचार के लिए यहां पहुंचने वाले मरीजों और तीमारदारों को भी परेशान होना पड़ रहा है। आपातकाल वार्ड में घायलों के उपचार के लिए बनाई गई माइनर ओटी में भी दो ही बिस्तर हैं। ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो माइनर ओटी में बिस्तरों की कमी के कारण मरीजों को उपचार देने में चिकित्सकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें