पति पर चली गोली, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

उज्जवल हिमाचल। ऊना

ऊना जिले के गांव अप्पर बसाल में गोली लगने से एक कारोबारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरविंद चौहान निवासी गांव चलोला जिला ऊना के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में बताया जा रहा है कि मृतक अरविंद चौहान चरोला गांव में सुनार की दुकान करता था।

अरविंद चौहान की पत्नी नीति चौहान ने ऊना पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि सोमवार को मोहम्मद असलम खान उनकी दुकान पर आया। इस दौरान उसका पति व असलम खान दोनों गाड़ी में चले गए। नीति ने रात को पति को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वह बसाल के पास हैं।

थोड़ी देर बाद जब दोवारा फ़ोन किया तो अरविंद ने फोन नहीं उठाया, किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया तो पता चला कि अरविंद को गोली लगी है। अरविंद को उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने असलम खान पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना मिलने के बाद एएसपी विनोद धीमान ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लिया।

एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 304 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के शव टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एएसपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाएगी।