ऊना, टांडा और मंडी क्रिटिकल केयर ब्लॉक का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास: चक्षु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे हिमाचल को लगातार सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट से हिमाचल प्रदेश के तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का ऑनलाइन शिलान्यास किया। जिला ऊना, कांगड़ा के टांडा और मंडी के नेरचौक मेडिकल कालेज में बनने वाले इन तीन ब्लॉक पर 17.36 करोड़ प्रत्येक पर खर्च होंगे। एक ब्लॉक में छः फ्लोर का भवन बनेगा जिसमें 50 बेड की सुविधा होगी। इसके अलावा उन्होंने शिमला, हमीरपुर और मंडी के लिए तीन खाद्य सुरक्षा परीक्षण मोबाइल प्रयोगशाला वैन भी सौंपी।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस सौगात के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से आज पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में तेज़ी से उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। केंद्र सरकार लगातार बिना किसी भेदभाव के उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हिमाचल को करोड़ों की धनराशि उपलब्ध करवा रही है।

चक्षु ने कहा कि एक छोटे से पहाड़ी प्रदेश में आज छः मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं जबकि एक बहुत बड़ी सौगात एम्स बिलासपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ही दी है जो रिकार्ड समय में तैयार हुआ और आज हमें खुशी है कि विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं घर द्वार ही हमें मिल रही हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें