अब युवतियां रैंप पर दिखा सकेंगी अपनी प्रतिभा का कमाल

29 फरवरी को इंस्टिचियूट ऑफ फैशन एंड स्टाईलिंग का धर्मशाला के टंग नरवाणा में होगा शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

29 फरवरी को इंस्टिचियूट ऑफ फैशन एंड स्टाईलिंग धर्मशाला के टंग नरवाणा में खुलेगा। धर्मशाला में प्रैस कॉन्फ्रेंस में इंस्टिचियूट ऑफ फैशन एंड स्टाईलिंग के संचालक दिनेश शर्मा ने बताया कि इंस्टिचियूट की लाॅचिंग पर मिस और मिसेज डैशिंग दिवाज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवतियां एवं विवाहित महिलाएं भाग ले सकती हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की पंजीकरण फीस 799 रूपए है जिसमें प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से पूर्व प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि रैंप पर वह पूरे आत्म विश्वास के साथ अपनी प्रतिभा दिखा सकें। दिनेश शर्मा ने बताया कि फैशन की दुनिया का जब भी नाम आता है तो लोग इसे अच्छा नहीं मानते लेकिन इस प्रतियोगिता में हिमाचली संस्कृति की झलक रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली युवतियों एवं महिलाओं को दिल्ली और पडौसी देश बांग्लादेश के ढ़ाका में आगामी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें