Asian Games 2023: हिमाचल की बेटी रितु की कप्तानी में महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

एशियाई खेलों में हिमाचल की बेटी रितु नेगी के नेतृत्व में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। कबड्डी में भारतीय बेटियों ने गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल में ताइपे को 26-25 के कड़े मुक़ाबले में शिकस्त दे कर बड़ी जीत हासिल की। गिरिपार की रितू नेगी की कप्तानी में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। एशियन गेम्स 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है। चीन के हांगझोउ शहर में चल रहे एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में शानदार खेलते हुए चीनी ताइपे टीम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इन खेलों में भारत ने पहली बार 100 पदक जीत लिए हैं।

शनिवार को सवेरे सात बजे भारतीय टीम का गोल्ड के लिए चीनी ताइपे टीम से मुकाबला हुआ। मुकाबला काफी रोमांच का था, दोनों टीमें अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही थीं। भारत ने महिला कबड्डी के फाइनल में चीनी ताइपे को 26-25 से मात दी। सभी खिलाडिय़ों ने अपनी टीम को जिताने के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। बड़ी बात यह है कि सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटी रितू नेगी भारतीय टीम की कमान संभाल रही है।

रितु नेगी जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शरोग गांव की रहने वाली है, जिनका कुछ समय पूर्व ही एशियन गेम्स की भारतीय महिला कबड्डी टीम के कप्तान पद पर चयन हुआ था। गौर हो कि रितु नेगी भारतीय कबड्डी टीम में डिफेंडर के तौर पर खेलती हैं। रितु नेगी पिछले करीब एक दशक से भी अधिक समय से भारतीय महिला कबड्डी टीम में अपनी उपस्थिति दे रही हैं। वर्तमान में रितु नेगी इंडियन रेलवे में सेवारत है।

सीएम और डिप्टी सीएम ने दी बधाई

भारत के गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्वीट अकाउंट से रितु नेगी को बधाई दी और देश के लिए यह गौरव का क्षण बताया।

भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी के पिता भवान सिंह नेगी ने टीम इंडिया की जीत पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। भारत ने एशियन गेम्स में 25 वां गोल्ड जीता। इसी के साथ मेडल की कुल संख्या 100 तक पहुंची।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें