शिवधाम को कंक्रीट का जंजाल कहना दुर्भाग्यपूर्ण : भाजपा

विक्रमादित्य का बयान मंडी ही नहीं अपितु विश्वभर के शिवभक्तों का अपमान

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी में शिमला ग्रामीण के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य ने खुल कर शिवधाम प्रोजैक्ट का विरोध करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा जिला मंडी के द्वारा इसकी घोर निंदा की गई है। अपने बयान में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा ने कहा कि मंडी के प्रति उनके भेदभाव पूर्ण रवैए को दर्शाता है।

भाजपा जिला मंडी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिवधाम जैसे महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए कड़ी मेहनत की, ताकि मंडी को पर्यटन की दृष्टी से एक महत्त्वपूर्ण स्थान तक पहुंचाया जाए, लेकिन क्षेत्रवाद की राजनीति के लिए मशहूर वीरभद्र सिंह के परिवार के सदस्य द्वारा ऐसा बयान मंडी की जनता के साथ बहुत भदा आचरण है और किसी भी प्रकार से माफ करने योग्य नहीं है। बयान में कहा गया कि शुरू से ही विक्रमादित्य का परिवार मंडी से भेदभाव करने के अवसर तलाशता रहा है और शिवधाम का विरोध इसका ताजा उदाहरण है।

उनका यही बयान मंडी के प्रति उनके दृष्टिकोण को उजागर करता है।विक्रमादित्य शायद अभी तक अपनी माता जी की हार को भूले नहीं हैं और उस हार का बदला मंडी की जनता से लेने के लिए इस प्रकार के बयान सार्वजनिक रूप से देने से नहीं हिचहिचका रहे हैं। बयान में कहा गया कि अपने परिवार की कांग्रेस पार्टी में घटती मान्यता और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बढ़ती लोकप्रियता ने विक्रमादित्य जैसे नेताओं को हताश कर दिया है और वे इस प्रकार की हताशा में ऐसे बयान दे रहे हैं।

बयान में कहा गया कि मंडी शिव की नगरी छोटी काशी के रुप में विश्व भर में प्रसिद्ध है और उनका शिवधाम को कंक्रीट का जंजाल कहना बाबा भूतनाथ और शिवभक्तों का अपमान है। बयान में शिवभक्तों और मंडी की जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर विक्रमादित्य की कड़ी निंदा की और मांग की गई की वे इस बयान पर सार्वजनिक तौर पर मंडी वसियों से माफी मांगे।