विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें : रूबल ठाकुर

एसके शर्मा। हमीरपुर

राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रूबल ठाकुर द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा कि विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में किसी भी तरह से पीछे नहीं हट रहा। पिछले वर्ष कॉविड के वजह से सातारा जुलाई को 2020 में सरकार के प्रमोट करने वाले प्रपोजल को विश्वविद्यालय ने स्वीकार कर लिया था। जिसके लिए एनएसयूआई ने पूरे हिमाचल में मुहिम छेड़ी थी,  लेकिन अब तकरीबन 1 साल बाद जब छात्रों को प्रमोट करने के लिए नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय ने निकाली तो अभी तक 90000 छात्र छात्राओं को ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रमोट किया। जिसमें जो छात्र छात्राएं असेसमेंट में फेल हुए हैं। उन्हें अगली कक्षाओं में प्रमोट नहीं किया।

रूबल ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार ने इसी तरह से ही छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करना था तो इसके लिए विश्वविद्यालय अलग से अधिसूचना जारी करता। लेकिन अब इस तरह से तुगलकी फरमान जारी करने से कई हजार छात्र-छात्राएं अधर में लटक गए हैं । क्योंकि छात्र अगली कक्षाओं में एडमिशन ले कर पेपर भी भर चुके हैं। इसी महीने से उनकी वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है कि उसी समय विश्वविद्यालय ने अपना यह तुगलकी फरमान जारी कर दिया। राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एनएसयूआई रूबल ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि  इस तरह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए। सरकार एवं विश्वविद्यालय अपने इस निर्णय पर दोबारा से विचार करें तथा सभी छात्र छात्राओं को प्रमोट करें। अन्यथा दोबारा से हिमाचल प्रदेश के अंदर एनएसयूआई धरना प्रदर्शन करना शुरू कर देगी।