ड्यूटी दौरान लापता हुए कर्मचारी के न मिलने पर यूनियन ने जताई चिंता

Union expressed concern over non-receipt of missing employee while on duty
25 व 26 नवम्बर को पालमपुर में होने जा रहे 17 वें अधिवेशन को सफल बनाने की भी रणनीति बनाई गई।

फतेहपुरः हिमाचल प्रदेश विद्युत कर्मचारी यूनियन यूनिट फतेहपुर की बैठक शनिवार को विभागीय उपमण्डल रैहन में यूनियन के यूनिट सचिव अरुण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें यूनियन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मोहल, जिला संगठन सचिव अश्वनी ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान विभाग के कर्मचारियों को क्षेत्र में आ रही समस्याओं की तरफ प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई तो वहीं विभाग में चल रही कर्मचारियों की कमी को पूरा करने की भी अपील की। इस मौके पर जानकारी देते हुए यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मोहल ने बताया कि चुनाव से एक दिन पूर्व विधानसभा जयसिंहपुर का एक कर्मचारी चुनावी ड्यूटी दौरान लापता हो गया था।

यह भी पढ़ेंः पशु अस्पताल नालागढ़ OT सेंटर बनकर तैयार पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित

जिसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। बताया इस पर यूनियन चिंता प्रकट करती है व यूनियन लापता कर्मचारी के परिजनों के साथ खड़ी है ऐसा विश्वास दिलवाती है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी अपील की है कि लापता कर्मचारी को जल्द ढूंढकर परिजनों के पास पहुंचाया जाए। वहीं 25 व 26 नवम्बर को पालमपुर में होने जा रहे 17 वें अधिवेशन को सफल बनाने की भी रणनीति बनाई गई।

इस मौके पर फतेहपुर यूनिट प्रधान शंकर सिंह, सचिव ज्ञान सिंह, नूरपुर यूनिट सचिव बबलू राम, ज्वाली यूनिट प्रधान सुरेश कुमार, राजेश कुमार, सतीश कुमार, सुदर्शन मेहता, एसडीओ रैहन ज्योतिर्मय उपाध्यय सहित अन्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरिंदर मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।