हिमाचल ने हर घर तक नल पहुंचाने का लक्ष्य 93 प्रतिशत किया हासिल: पटेल

उज्जवल हिमाचल। ऊना

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण तथा जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने आज क्रीमिका फूड पार्क हरोली का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पटेल ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के लिए हिमाचल प्रदेश को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 2024 तक हर घर तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है, जबकि राज्य सरकार ने अब तक 93 प्रतिशत घरों तक स्वच्छ जल पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश में बेहतर कार्य हुआ है, जिससे लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा पूरी सरकार को बधाई है।
उन्होंने कहा कि गिरते भू-जल स्तर को रोकने के लिए भी केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। वर्षा जल संग्रहण तथा गंदे पानी को ट्रीट करने को बढ़ावा दिया जा रहा है।

प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि मेगा फूड स्कीम केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जो काफी समय पहले शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि हरोली मेगा फूड पार्क भी शुरू हो चुका है, ऐसे में नए उद्योगपतियों के लिए यहां एक अवसर है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि अगर कोई भारतीय कंपनी विदेश में अपना कारोबार स्थापित करना चाहती है, तो उसकी मार्केटिंग तथा ब्रांडिंग का 50 प्रतिशत खर्च सरकार प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के सामने मार्केटिंग, ब्रांडिंग तथा क्वालिटी एक चुनौती है।जिसके लिए उन्हें कार्य करना होगा।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर बग्गा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, राजकुमार पठानिया, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसडीएम विकास शर्मा, क्रीमिका उद्योग की ओर से संजय परमार, निखिल भुच्चर, नरेश कुमार, अरुण कुमार, विवेक गुप्ता, राहुल पोदार, शैलेंद्र, सतवीर निज्जर, टाहलीवाल उद्योग संघ के चैयरमैन राकेश कौशल सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल भाजपा नेता धर्मेंद राणा के घर जाकर उनसे भेंट की।