नगरोटा सूरियां कॉलेज में करियर काउंसलिंग में छात्रों का किया मार्गदर्शन

career counseling, Nagrota Suriyan College, kangra

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए करियर एंड गाइडेंस विषय पर विशिष्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के नए आयामों से अवगत करवाना तथा उन्हें विविध रोजगारों की जानकारी देना था। यह कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई।

इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुरिंद्र अत्रि अध्यक्ष रूप में उपस्थित रहे। केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से प्रबन्धन के प्राध्यापक डॉ चमन तथा नेहरु युवा केन्द्र कांगड़ा के जिला युवा अधिकारी नरेश शर्मा विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला के प्रथम सत्र का संचालन डॉ चमन ने किया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्ति के विविध पक्षों से अवगत करवाया। विद्यार्थियों की समस्याओं का भी उन्होंने समाधान दिया। द्वितीय सत्र का संचालन नरेश शर्मा के द्वारा किया गया।

जिसमें उन्होंने साक्षात्कार के समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में जानकारी दी। इसी के साथ विद्यार्थी स्वयं को किस प्रकार साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करें। इस विषय पर भी जानकारी दी। इसी के साथ साक्षात्कार को जाते समय आपका बायोडाटा किस प्रकार का हो तथा उसमें क्या क्या शामिल हो इस विषय पर भी जानकारी दी।

कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरिंद्र अत्रि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व पर कार्य करने तथा रोजगार के अवसरों का समुचित ढंग से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इस उपलक्ष पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुरिंद्र अत्रि, प्रो मोनिका शर्मा, प्रो प्रवीर धीमान, प्रो अनुरागिनी, प्रो नेहा दीवान, प्रो विजय कुमार, प्रो मनुप्रिया व प्रो राजेश कुमार उपस्थित रहे।