केंद्रीय रेल मंत्री पहुंचे राजधानी, कालीबाड़ी मंदिर में लिया आशीर्वाद

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

आज शिमला पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया। वह हेली पेड़ से उतरने के उपरांत वो शिमला के मशहूर कालीबाड़ी मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार सहित मां काली की पूजा की। पीयूष गोयल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शिमला में कालीबाड़ी मंदिर का बंगाल से है गहरा नाता। बंगालियों की आराध्य देवी मां कालीबाड़ी को बहुत मानते हैं।

उन्होंने वही पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि किसान आंदोलन एक ग्रुप का आंदोलन और नए क़ानून किसानों के लिए समृद्धि के द्वार खोलने वाला। उन्होंने ममता बैनर्जी पर बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी की हवा निकल गई है। बड़े जनादेश से बंगाल में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि अन्य चार राज्यों में भी भाजपा सरकार बनेगी, रेलवे पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे में कोविड में बड़ा नुकसान उठाया है, लेकिन अब ज्यादा क्षमता से रेलवे विभाग काम करेगा।

वहीं, उन्होंने कहा कि काफी समय बाद एक सुखद एहसास हुआ है। क्योंकी इस पिछले एक वर्ष में कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ है। वहीं, इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा केंद्रीय मंत्री से रेलवे के अलावा फ़ूड एंड कॉमर्स से संबंधित विभागों के मसले उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल को केंद्र से हर तरह की मदद मिल रही है, लेकिन मंत्री के आने से और ज्यादा प्रभावी तरीके से रखगे अपनी बात।