खेतों में करें कम से कम रसायन खाद का प्रयोग

एसके शर्मा । हमीरपुर 
कृषि विभाग बिझड़ी द्वारा ग्राम पंचायत दंदबी  के सरयाणा गांव में मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अधीन एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें कृषि विभाग के विषय बाद विशेषज्ञ हेमराज वर्मा ने किसानों को मुद्रा स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उनको  कैसे ठीक किया जा सके इस बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसी के साथ ही उन्होंने किसानों को खेतों में अंधाधुंध  रसायन खाद के प्रयोग से बचने की सलाह भी दी। उन्होंने किसानों को विभागीय सलाह मशवरे के अनुसार ही खेतों में बीज तथा खाद का प्रयोग करें इस बारे भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। शिविर में क्षेत्र के लगभग 125 के करीब किसानों ने भाग लिया। विभागीय अधिकारियों ने शिविर के अंत में किसानों को उच्चतम क्वालिटी के भिंडी तथा फास्बीन के बीज निशुल्क उपलब्ध कराए । शिविर में दंदबी  पंचायत के प्रधान उपप्रधान तथा समस्त वार्ड मेंबरों ने भाग लिया।