केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर मे खोखा मार्केट का किया उद्घाटन

सुशील शर्मा। हमीरपुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने आज हमीरपुर जिला के सुजानपुर में एसजेवीएनएल के माध्यम से बनी खोखा मार्केट को जनता को समर्पित किया। इस खोखा मार्केट के बनने से सुजानपुर नगर परिषद क्षेत्र में रेहड़ी-फड़ी से होने वाले अतिक्रमण से निजात मिलेगी तथा गरीब लोगों को पक्की दुकानें मिल जाएंगी।

गौरतलब है कि ऐतिहासिक कस्बे सुजानपुर में रेहड़ी-फड़ी से होने वाले अतिक्रमण से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसके मध्यनजर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा एसजेवीएनएल के सहयोग से सुजानपुर में खोखा मार्केट का निर्माण करवाया गया। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेदकर को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित रैली में भी भाग लिया। खोखा मार्केट जनता को समर्पित करने के उपरांत केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने नवरात्रों और बैशाखी की बधाई देते हुए कहा कि सुजानपुर में गरीब लोगों को अपना व्यवसाय करने के लिए सुंदर खोखा या दुकान देने का फैसला किया था तथा कुल 6 महीने की अवधी एसजेवीएनएल को दी गई थी, लेकिन केवल पांच महीनों में ही सुजानपुर के लोगों का सपना साकार हुआ।

पुडूचेरी में पहली बार बनेगी भाजपा की सरकार

देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे चुनावों के उपर बोलते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पहले चार चरणों में हुए चुनावों कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रचार करने भी नहीं आए, टीएमसी नेता ममता बैनर्जी खुद चुनाव हार रही हैं तथा भाजपा आसानी से चुनाव जीत रही हैं। असम में भाजपा पुन: सरकार बनाएगी, पुडूचेरी में पहली बार भाजपा सरकार बनाएगी।