शिमला: कार में अंगीठी रखकर सो गया चालक, दम घुटने से मौत

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में एक टैक्सी चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। यह टैक्सी चालक देहरादून से सवारी लेकर शिमला के मशोबरा आया था। चालक सवारियों को होटल में ठहराने के बाद खुद गाड़ी में सोने चला गया था। लेकिन, सुबह गांड़ी में उसका शव मिला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय सुवेंद्र चौधरी, पुत्र लक्ष्मण सिंह चौधरी, गांव पुठा, तहसील व जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश गाड़ी नंबर यूके 07टीवी 1342 हुंडई मे देहरादून से सवारियां लेकर शिमला आया था। सवारियों को मशोबरा के एक होटल में छोड़ने के बाद वह अपनी गाड़ी में ही सोने आ गया था। चालक ने बाहर कनस्तर में लकड़ियां भी जलाई तथा बाद में कनस्तर को गाड़ी में रख कर सो गया। अंदेश जताया जा रहा है कि कनस्तर से निकली गैस के कारण चालक की मौत हुई है।

शुक्रवार सुबह जब लोगों ने गाड़ी में देखा, तो वहां चालक मृत पड़ा हुआ था। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी खोली और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि गाड़ी में व्यक्ति की मृत्यु होने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।