इन सेक्टर्स में आने वाली है तेजी, कर सकते है निवेश

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण इस हफ्ते 2.7 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। वहीं, जीडीपी ग्रोथ के भी 23 फीसद के संकुचन से 2.8 फीसद तक आने का अनुमान है। निफ्टी 15200 से 15500 के स्तर लिए आगे बढ़ रहा है। अनुमान के अनुसार ही निफ्टी ने 15161 पर बंद होने से पहले 15238 का उच्च स्तर बनाया है। हमने वॉरेन बफे वैल्यूएशन मैथड़ का भी उल्लेख किया था, जो बाजार पूंजीकरण और जीडीपी का रेश्यो होता है।

इस तरह यह रेश्यो अभी भी 100 फीसद से कम है, जो कि बहुत सकारात्मक है। जब तक यह रेश्यो 120 से नीचे रहेगा, बाजार में तेजी जारी रहेगी, क्योंकि 120 वह आंकड़ा है, जहां से गिरावट के संकेत मिल सकते हैं। वास्तव में, बुल के अत्यधिक उच्च स्तर पर होने की परिस्थिति में यह रेश्यो 149 तक भी जा सकता है। उदाहरण के तौर पर साल 2007 में बाजार के गिरने से पहले यह रेश्यो 149 फीसद तक पहुंचा था।

तीसरी तिमाही में अर्निंग ग्रोथ 20 फीसद से अधिक रही है। कई सालों के बाद पहली बार हमने इस तरह के आंकड़े देखे हैं। कई कंपनियों ने बॉटम लाइन में 50 फीसद से 8000 फीसद ग्रोथ की घोषणा की है, जो कल्पना से भी अधिक है। उदाहरण के लिए, भंसाली इंजीनियरिंग ने बॉटम लाइन में 817 फीसद की वृद्धि की घोषणा की, Ineos ने 317 फीसद की घोषणा की, जबकि कुछ रासायनिक कंनियों ने 7800 फीसद की ग्रोथ की भी घोषणा की।