बैठक में महामारी काे लेकर तैयार की आगामी रणनीति

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

नगर परिषद सुंदरनगर की विशेष बैठक का आयोजन आज (वीरवार) को कार्यालय के सभागार में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल द्वारा की गई। बैठक में कोविड-19, मुख्यमंत्री शहरी अजीविका गारंटी योजना एवं कोरोना महामारी को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई। वहीं, इस मौके पर सुंदरनगर में मुख्यमंत्री शहरी अजीविका गारंटी योजना का भी शुभारंभ किया गया। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि नगर परिषद की बैठक आज नगर परिषद कार्यालय में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान नगर परिषद सुंदरनगर ने सराहनीय कार्य किया है।

नगर परिषद ने कोरोना महामारी को लेकर जन जागरण अभियान, मास्क आबंटन और शहर को सेनिटाइज करने में भी पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों का रोजगार बंद हो गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गांव की तर्ज पर शहर में मुख्यमंत्री शहरी अजीविका गारंटी योजना 16 मई को शुरू की गई थी। राकेश जंवाल ने कहा कि इस योजना का आज वीरवार को सुंदरनगर में भी विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीब लोगों सहित प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत अधितम 275 रुपए दिहाड़ी के साथ 120 दिनों का रोजगार एक परिवार को वर्ष में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में 25 करोड़ रुपए की पेयजल योजना और सब-वे निर्माण और सड़कों की टायरिंग का कार्य आरंभ शुरू हो गया है।

जंवाल ने कहा कि बैठक में सभी पार्षदों से कोविड-19 को लेकर सभी वार्डों में अपनी भूमिका निभाने की भी अपील की है। इस अवसर पर नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, अध्यक्ष पूनम शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक सेन सहित अन्य पार्षदगण और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।