कोरोना योद्धाओं काेे प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

एसके शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सेकेंडरी लेवल आइसोलेशन केयर कोविड केयर सेंटर, भोटा जिला हमीरपुर में कोरोना योद्धाओं के दूसरे बैच में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले डॉ नीरज शर्मा, डॉ. त्रिलोक ठाकुर, डॉ. निशांत वर्धन, डॉ. निशांत आचार्य, 6 स्टाफ नर्सेज व अन्य व अन्य श्रेणीयों के 12 कर्मचारियों को सम्मानित किया व उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

मेडिकल कॉलेज के इस बैच के स्टाफ ने कोविड केयर सेंटर, भोटा में 19 अप्रैल से 24 अप्रैल तक अपनी सेवाएं प्रदान की थी व तत्पशचात नियमानुसार संस्थागत संगरोध समय पूरा करने के बाद मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी ज्वाइन कि थी। स्थानीय विधायक ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारयों व कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महामारी के समय में यहां का स्टाफ न केवल मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहा हैं, बल्कि कोविड केयर सेंटर, भोटा में भी सेवाएं प्रदान कर उस अस्पताल का संचालन भी पिछले लगभग दो महीनों से कुशलता से कर रहा हैं।

मानवता के प्रति मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के अधिकारयों व कर्मचारियों के सेवाभाव को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल डॉ. अनिल चौहान, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक व कोविड केयर सेंटर, भोटा के नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल वर्मा, अन्य फैकल्टी, डॉक्टर्स, स्टाफ व मन्डल अध्यक्ष रमेश शर्मा उपस्थित थे।

डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कोविड केयर सेंटर भोटा में उपचाराधीन मरीजों का इलाज सरकार द्वारा जारी ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल व निर्देशों के अनुसार जारी है व शीघ्र ही सब मरीज स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का स्टाफ बैचवाइज कोविड केयर सेंटर, भोटा में ड्यूटी कर वहां पर दाखिल कोरोना मरीजों का उपचार कर रहा है व लगातार एक सप्ताह तक कोविड केयर सेंटर भोटा में मरीजों के साथ ही रहता है।

डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के डॉक्टर व स्टाफ इस कठिन समय में एक साथ-साथ संस्थानों में कड़ी मेहनत कर इनके कुशल संचालन में सहयोग कर रहे हैं व मानव सेवा हेतु समर्पित हैं।