सोलन के सुबाथू में सहकारी सभा में 18 करोड़ रुपए का घपला…! मामला दर्ज

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

सोलन के सुबाथू की दी अर्बन गैर कृषक ऋण एवं बचत सहकारी सभा समिति में करीब 15 हजार लोगों के 18 करोड़ का बड़ा घपला सामने आया है जिसको लेकर आज निवेशकों द्वारा कार्यालय सहायक सहकारी सभा सोलन में पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया गया व घपला करने वाले सभा के पूर्व अध्यक्ष पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने व उसे अरेस्ट करने तथा करीब 15 हजार लोगों की समय रहते खून पसीने की कमाई वापस दिलाने की मांग की है।

निवेशकों ने बताया कि उन्होंने थोड़ा-थोड़ा करके सभा में पैसे जमा करवाए थे और उन्हें उम्मीद थी कि उनका यह पैसा उनके मुश्किल वक्त में काम आएगा। लेकिन सभा के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने ही रिश्तेदारों को यह पैसा बांट दिया गया जोकि करीब 18 करोड़ रुपए बनता है और उसकी वापसी नहीं हो रही है। उन्होंने मांग की है कि पूर्व अध्यक्ष व उसके रिश्तेदारों की प्रॉपर्टी को कडूक (अटैच) किया जाए और पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार किया जाए।

निवेशकों का पैसा उन्हें वापस दिलाया जाएगा

वहीं सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं के सहायक एवं वितरण अधिकारी गिरीश नड्डा ने कहा की उन्हें दी सुबाथू अर्बन गैर कृषक ऋण एवं बचत सहकारी सभा समिति के निवेशकों की शिकायत मिली थी एवं ऑडिट में भी पाया गया है कि सभा के पूर्व अध्यक्ष सुशील गर्ग एवं उस समय की प्रबंधक कमेटी द्वारा गलत तरीके से 18 करोड़ रुपए अपने ही रिश्तेदारों को वितरित कर दिए गए। जो कि अब वापस नहीं कर रहे हैं। जिस पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है और पूर्व अध्यक्ष सुशील गर्ग व उसके रिश्तेदारों की संपत्ति को काडूक किया गया है। विभाग द्वारा उसे समन भेजे गए हैं व पैसे जमा करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि करीब 13 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति को अभी तक काडूक कर दिया है और बैंक खातों को भी सील कर दिया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि निवेशकों का पैसा उन्हें वापस दिलाया जाएगा।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें