भूकंप के झटके से हिला उत्‍तराखंड, चमोली रहा केंद्र

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

उत्‍तराखंड के कई जिलों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। तेज झटके होने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल खुले इलाके की तरफ भगने लगे। लोगों का कहना है कि झटके काफी तेज थे। आज सुबह करीब 05 बजकर 58 मिनट पर उत्‍तराखंड में भूकंप आया। भूकंप का मुख्य केंद्र चमोली जिले के जोशीमठ में रहा। यह धरती के पांच किमी अंदर आया।

साथ ही इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.7 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। हालांकि अभी तक भूकंप से नुकसान और जान माल की कोई सूचना नहीं है। शनिवार की सुबह चमोली की धरती भूकंप से कांप उठी। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जिले में भूकंप से नुकसान की सूचना नहीं है। तहसीलों से रिपोर्ट मांगी गई है । आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने कहा कि भूकंप के बाद विभाग अलर्ट है।

Comments are closed.