ज्योलीदेवी में वैकसीनेशन शिविर का आयाेजन

फाइल फोटो

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत ज्योली देवी में गुरुवार को वैकसीनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों ने टीकाकरण में भाग लिया। इस दौरान 150 से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण करवाया। इस आयाेजन में डॉक्टर हंसराज जो कि उप स्वास्थ्य केंद्र ज्योलिदेवी, तीन आशा वर्कर और यूथ क्लब ज्योलिदेवी शामिल रहे। इस कैंप में लगभग छह पंचायत के लोगों ने भाग लिया।

वहीं, शिवा यूथ क्लब ज्योलिदेवी के प्रधान अवतार सिंह ने बताया कि युवा मंडल की तरफ से जनमंच जो टिपर में हुआ था। उसमें उप स्वास्थ्य केंद्र ज्योलिदेवी को अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव डाला था, परंतु विभाग की तरफ से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। इसका भवन भी जर्जर हो चुका है। यह छह पंचायतों का एक मात्र नजदीकी अस्पताल है। शिवा युथ क्लब ने सरकार से मांग की है कि इसको जल्दी से अपग्रेड करें और इसके भवन की भी मुरमत
करवाई जाए।