अनलॉक हुआ हिमाचल: हिमाचल में 317 बस रूट पर दौड़ी इंटर स्टेट बसें

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

कोरोना की दूसरी लहर के धीमा पड़ने के बाद हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू में छूट दे दी गई है। यानी कि हिमाचल प्रदेश आज से पूरी तरह से अनलॉक हो गया है। आज से हिमाचल प्रदेश में अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही भी शुरू गई है। पहले चरण में एचआरटीसी 317 रूट पर बसें शुरू की गई है। इसमें आर्डिनरी बसों के साथ, सेमि-डिलक्स व वॉल्वो बसें भी शुरू की गई है। बाहरी राज्यों के लिए 700 से ज़्यादा बसें हर दिन बाहरी राज्यों के लिए एचआरटीसी की जाती है लेकिन फ़िलहाल 317 बसों के रूट शुरू किए गए हैं। बसें चलने के बाद यात्री खुश नजर आए क्योंकि बिन बसों के उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

  • पहले दिन ही यात्रियों का दिखा अच्छा रुझान

बस अड्डा शिमला के इंचार्ज ने बताया कि कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 50 फ़ीसदी सवारियों के साथ सामान्य से लेकर वॉल्वो बसें शुरू की गयी हैं। बसों को चलाने से पहले सेनेटाइजिंग की जाती है और बिना मास्क के यात्री को बस में बैठने नहीं दिया जा रहा है।

वन्ही शिमला सहित प्रदेश में मंदिर क़रीब दो माह बाद खुले हैं। कालीबाड़ी मंदिर में पहले की अपेक्षा भक्तों की कम भीड़ नज़र आई। लेकिन श्रद्धालु मंदिर खुलने को लेकर खुश नजर आए। वहीं मंदिर के सचिव सोमनाथ प्रामाणिक ने बताया कि मंदिर में प्रवेश एसओपी के तहत ही दिया जा रहा है। मंदिर में प्रवेश से पहले सकैनिंग व पंजीकरण किया जा रहा है। सोशल  डिस्टेंसिनग के साथ दर्शन करवाए जा रहे है। प्रसाद व लंगर पर अभी भी प्रतिबंध है।