यूएई तथा ओमान करेगां टी20 विश्व कप 2021 के मैचों की मेजबानी

उज्जवल हिमाचल डेस्क…
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आइसीसी ने इसका ऐलान कर दिया है ओमान तथा संयुक्त अरब अमीरात टी20 विश्व कप 2021 के मैचों की मेजबानी इसे टूर्नामेंट के लिए संयुक्त स्थल भागीदार के रूप में मौका मिला है।17 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2021 तक आयोजित होने वाला, यह आयोजन ओमान और पड़ोसी संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। क्योंकि भारत में कोरोना वायरस के कारण इसे शिफ्ट किया गया है। एक तरह ओमान का सपना साकार हो गया है।

ओमान और यूएई के लिए टी20 विश्व कप के आयोजन स्थल के अधिकार से सम्मानित होना एक ऐतिहासिक अवसर है। ये दोनों देश विश्व कप आयोजित करने वाले पहले सहयोगी क्रिकेट खेलने वाले देश बन गए हैं। ओमान क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) के अध्यक्ष पंकज खिमजी के अनुसार, टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत अब शुरू होती है। बता दें कि ओमान की टीम भी अपने यहां बड़ी.बड़ी टीमों से दो.दो हाथ करेगीए जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी शामिल हैं। इन टीमों को लीग स्टेज में पहुंचने के लिए क्वालीफायर्स खेलने होंगे।