प्रदेश में शुरू हुआ वैक्सीनेशन का महाअभियान, हर रोज 1 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से देश भर में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई। इसी कड़ी में हिमाचल में भी राजधानी शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महा अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के टाउन हॉल से टीकाकरण के महा अभियान की शुरुआत की।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सीनेशन रेजिस्ट्रेशन में छूट : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए महा अभियान की शुरुआत की गई है। 25 जून तक हिमाचल प्रदेश के कबायली क्षेत्रों में 100 फीसदी लोगों को कोरोनावायरस की पहली डोज लगा दी जाएगी। यह वैक्सीन तीन दिन लगेगी। वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक 42 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल शहरी क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक है परंतु अब ग्रामींण इलाकों में आज से बिना पंजीकरण के वैक्सीन लगेगी। हिमाचल में अभी तक 27 लाख 45 हजार कुल डोज लगा दी गयी है जो कुल जनसंख्या 42 प्रतिशत कवर करता है।