छात्रों को प्रोमोट करे सरकार : एनएसयूआई

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

आज जिला धर्मशाला एनएसयूआई इकाई द्वारा एडीसी कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को ज्ञापन सौंपा। NSUI जिला अध्यक्ष पुनीत धीमान की अगवाई में प्रतिनिधिमंडल एडीसी राहुल कुमार से मिले। पुनीत धीमान ने कहा कि हिमाचल की भौगोलिक स्थिति ऑनलाइन कक्षाओं के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा की प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा न के बराबर है। साथ ही वैक्सिनेशन अभियान सही ढंग से चला है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान गति से यदि वैक्सीनेशन अभियान चला रहा था, तो इसी में 2 से 3 महीने गुज़र जाएंगेष ऐसे में छात्र कब परीक्षा देंगे? पुनीत धीमान ने कहा कि पूरे प्रदेश में हजारों छात्र अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपनी आवाज़ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार छात्रों की आवाज़ नहीं सुनेगी, तो एनएसयूआई सीएम आवास और विधानसभा का घेराव करेगी।
इस मौके पर पुनित धीमान के अलावा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष कपिल, कैंपस अध्यक्ष अखिल सिंह, एवं कैंपस महासचिव अनमोल, अभिषेक, साहिल, अविनाश व सुक्रांत साथ में अन्य साथी मौजूद रहे।