वैक्सीनेशन केंद्रों में नहीं पहुंची बूस्टर डोज, बेरंग लौटे लाभार्थी‘

जतिन लटावा। जोगेंद्रनगर

18 साल से अधिक की आयु के लाभार्थियों को बूस्टर डोज की निःशुल्क डोज का लाभ मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में शुक्रवार को नहीं मिल पाया है। यहां पर चिन्हित वैक्सीनेशन केंद्रों में बूस्टर डोज अभी तक नहीं पहुंची। निःशुल्क बूस्टर डोज की सूचना मिलने के बाद सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर, लडभड़ोल व अन्य चिन्हित वैक्सीनेशन केंद्रों में शुक्रवार को बूस्टर डोज के लिए पहुंचे लाभार्थियों को बेरंग लौटना पड़ा। सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर के वैक्सीनेशन केंद्र में 36 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज लग चुकी है। यहां पर 60 साल से अधिक आयु के बजुर्गों और फं्रट लाईन वर्करों को ही बूस्टर डोज का लाभ मिला है।

करीब दो हजार लोगों को बूस्टर डोज मिली है जबकि 18 हजार के करीब व्यस्क अभी भी बूस्टर डोज का इंतजार कर रहे हैं। पधर ब्लॉक के अधीन आने वाले सात वैक्सीनेशन केंद्रों में भी शुक्रवार को 18 साल से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज का लाभ नहीं मिला। यहां पर भी काफी संख्या में बूस्टर डोज लगाने के लिए लाभार्थी पहुंचे थे। करीब 62 हजार लाभार्थियों को पधर ब्लॉक में दूसरी बूस्टर डोज का भी लाभ दिला दिया है। यहां पर भी करीब 30 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगानी है। लडभड़ोल क्षेत्र के चिन्हित वैक्सीनेशन केंद्रों में भी बूस्टर डोज का इंतजार लाभार्थी करते रहे।

लडभड़ोल ब्लॉक की खंड चिकित्साधिकारी डॉ अरूणा सिंगला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यस्कों को आगामी 75 दिनों तक निःशुल्क बूस्टर डोज लगाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि पहले 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को निजी अस्पतालों में बूस्टर डोज लगाने का भरोसा दिलाकर उन्हें बूस्टर डोज लगाने के लिए चक्कर काटने पड़े। यहां पर ढाई सौ रूपये अदा कर बूस्टर डोज का लाभ लाभार्थी लेने को तैयार थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हित अधिकांश चिन्हित अस्पतालों में बूस्टर डोज की उपलब्धता न होने के कारण लोगों को मायूष होना पड़ा। लेकिन अब आगामी 75 दिनों तक 18 से 45 साल की आयु के व्यस्कों को निःशुल्क बूस्टर डोज का लाभ स्वास्थ्य विभाग ने दिलाना है लेकिन अभी तक बूस्टर डोज वैक्सीनेशन केंद्रों में नहीं पहुंच पाने से लाभार्थी निराश हैं।

पधर ब्लॉक में आज इन वैक्सीनेशन केंद्रों में मिल सकता है बूस्टर डोज का लाभ

पधर खंड चिकित्साधिकारी संजय गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार बूस्टर डोज की खेप पहुंचने के बाद पधर ब्लॉक के डलाह, कुफरी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिक्कन के अलावा सिविल अस्पताल बरोट और जोगेंद्रनगर में आज शनिवार को बूस्टर डोज का निःशुल्क लाभ लाभार्थियों को मिल सकता है। उन्होंने बताया कि इस ब्लॉक के अधीने आने वाले कुल सात वैक्सीनेशन केंद्रों में 62 हजार लोगों को वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज का लाभ दिलाया गया।