कांगड़ा में वाल्मीकि सभा ने निकाली शोभा यात्रा, सीपीएस ने की शिरकत

मानव जाति के उत्थान के लिए किए गए कार्यों की सराहाना की

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल शुक्रवार को वाल्मीकि सभा कांगड़ा द्वारा आयोजित वाल्मीकि प्रकटोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे। यहां पहुंचने पर सीपीएस का वाल्मीकि सभा के सदस्यों ने पुष्प देकर स्वागत किया।

उन्होंने वाल्मीकि द्वारा मानव जाति के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का वर्णन किया। उन्होंने कहां आज प्रत्येक व्यक्ति को वाल्मीकि की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण पूरे संसार के लिए प्रेरणादायक है। वर्तमान प्ररिपेक्ष्य में रामायण भी समाज में सद्भाव और नैतिक मूल्यों के आचरण की प्रेरणा देती है।

कहा- वाल्मीकि सभा की मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन

उन्होंने राम का वर्णन करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे संसार को मुश्किलों की परवाह न करते हुए सत्य के पथ पर चलते हुए कैसे विजय प्राप्त की जा सकती है यह सिखाया है। उन्होंने कहा कांगड़ा वाल्मीकि सभा की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने वाल्मीकि सभा द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा में भी शिरकत की।

यह भी पढ़ेंः MCM DAV COLLEGE कांगड़ा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अब सेमीफाइनल में दिखाएगा अपना दम

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित भूतपूर्व विधायक सुरेंद्र काकूए तहसीलदार कांगड़ा मोहित रतन, नगर परिषद अध्यक्ष रेनू शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार, अजय वर्मा, सुमन वर्मा, सौरभ चौधरी, चमन लाल, किरण कुमार सहोत्रा प्रधान, चौधरी सुनील बोता, राजेंद्र मुन्ना, सुनील सहोता, शुबीन, राजकुमार, सोनी कुमार आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें