कुल्लू में बैरियर से वापिस भेजी 504 गाड़िया

जिला कुल्लू के 12 बैरियर पर गहन जांच करते हुए 25 अप्रैल से अभी तक करीब 504 गाड़ियों व 1100 से ज्यादा लोगों को वापस भेजा गया है। ये लोग जिला में बिना पास और बगैर अनावश्यक काम से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इनमें 31 विदेशी और 162 पर्यटक भी शामिल हैं। कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 183 मुकदमे पंजीकृत किए। इनमें 325 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 96 गाड़ियों को जब्त किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने बिना फेस कवर और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 1824 लोगों के चालान भी किए। इन्हें 14 लाख रुपये जुर्माना भी किया गया है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस ने सख्ती दिखाकर बजौरा बैरियर से अनावश्यक रूप से आने वालों पर कार्रवाई की। इसके साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है। ऐसा न करने वालों के चालान भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में बैरियर, कंटेनमेंट व फ्रंटलाइन ड्यूटी पर तैनात 487 पुलिस व होमगार्ड कर्मियों की कोरोना टेस्टिंग भी की गई है। गौर रहे कि बजौरा चेकपोस्ट पर ही पुलिस के द्वारा बाहरी राज्यो से आने वाले लोगो की सख्ती के साथ जांच की जा रही है। ताकि घाटी में अनावश्यक रुप से कोई व्यक्ति प्रवेश न कर सके।

Comments are closed.