पति ने अपनी किडनी देकर पत्नी की बचाई जान

मंजूर पठान । डलहौजी

एक तरफ कोरोना महामारी का दौर जारी रहा जिसके चलते कई मामले सामने आए वहीं दूसरी तरफ इस महामारी के दौर में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा ,लेकिन इस महामारी में एक व्यक्ति समाज के लिए सन्देश दे गया । रिश्तों की एहमियत क्या होती है कोई डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के सुंडला पंचायत भरवा निवासी दीप कुमार से जाने ,दीप कुमार की पत्नी की दोनों किडनियां काम करना छोड़ गई इसका पता उन्हें चंडीगढ़ जा कर लगा हालंकि ये बात सुनकर दीप कुमार के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई ,लेकिन जब हर जगह से किडनी का प्रबंध नहीं होने के चलते आखिर कार दीप कुमार ने अपनी पत्नी चन्द्र रेखा के लिए अपनी एक किडनी दान कर दी। हालंकि पांच छ महीने तक चले इस इलाज के दौरान पत्नी और पति दोनों चंडीगढ़ रहे है । ऐसे में दीप कुमार के दो बच्चे घर में रहे लेकिन आखिर कार अब दोनों पति पत्नी ठीक होकर अपने बच्चों के साथ इन दिनों हसी ख़ुशी के साथ जिंदगी व्यतीत कर रहे है । हालंकि दीप कुमार द्वारा उठाये गए इस कदम की हर तरफ सरहना हो रही है । हर कोई दीप कुमार की तारीफ कर रहा है ।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

वहीं दूसरी और दीप कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी की दोनों किडनियां छोड़ गई थी लेकिन किडनी के लिए जगह जगह कोशिश की लेकिन कोई डोनेट करने वाला सामने नहीं आया । घर के हालात भी ठीक नहीं थी लेकिन मैंने अपनी पत्नी के लिए अपनी एक किडनी दान करके उसका जीवन बचाया । आज हम दोनों अपने बच्चों के साथ खुश है हालंकि लॉक डाउन में काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी लेकिन अगर मैंने अपनी पत्नी को किडनी दी है तो वो मेरी जीवन साथी है मेरा फर्ज बनता है उसके सुय्ख सुख में काम आना ।

वहीं दूसरी और दीप कुमार की पत्नी चन्द्र रेखा का कहना है कि मेरी दोनों किडनियां छोड़ गई थी जिसके बाद मेरे पति दीप कुमार ने मुझे एक किडनी दी हालाँकि लम्बा इलाज चला लेकिन आज हम अपने परिवार के साथ ख़ुशी से रह रहे है ।

 

Comments are closed.