पशु पालन मंत्री ने पनोह वासियों को पशु चिकित्सालय की दी सौगात : वीरेंद्र कंवर

उज्जवल हिमाचल। ऊना
 ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज पनोह में 62 लाख रुपए की लागत से बने पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि रिकॉर्ड छह माह में यह बढ़िया भवन बनकर तैयार हुआ है, जिसमें पशु पालकों की सुविधा के लिए एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, दो अटेंडेंट तथा चीफ फार्मासिस्ट तैनात किया गया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि एक साल-पांच काम अभियान के तहत ऊना ब्लॉक की 27 ग्राम पंचायतों में 7.24 करोड़ रुपए से खर्च किए जा रहे हैं। विकास खंड में कुल 310 कार्य इस अभियान के तहत शुरू किए गए, जिनमें से 71 का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और 190 पर कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा, बाकि कार्यों को आरंभ करने के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि एक साल-पांच काम अभियान के तहत 5 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य करवाए जाते हैं और जिला ऊना से शुरू करने के बाद इस अभियान को पूरे प्रदेश में लागू किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा मजबूत हुआ है और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी तथा जल शक्ति विभाग के माध्यम से पिछले चार वर्षों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 20 हजार गौवंश को सहारा प्रदान किया है, जिससे खेती छोड़ चुके किसान दोबारा कृषि करने लगे हैं। सरकार ने गौशाला चलाने के लिए आर्थिक सहायता भी बढ़ाकर प्रति गाय 700 रुपए की है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों को पेंशन तथा एक वर्ष में तीन फ्री गैस सिलेंडर प्रदान करने की घोषणा की है।
वहीं सहारा योजना के तहत चलने फिरने से लाचार मरीजों को 3 हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जा रही है। इसके अलावा 60 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया गया है और 125 यूनिट तक एक रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल दिया जाएगा। जबकि किसानों को 30 पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली दी जा रही है।
उन्होंने पनोह में ओपन जिम, पंचवटी पार्क तथा वॉलीबॉल का कोर्ट बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर उप-निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन, डॉ. उपेंद्र, डॉ सुरेश धीमान, डॉ. राकेश भट्टी तथा पशु पालन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।