विद्यालय प्रबंधन समिति समारोह में विद्यालय कंडेई ने हासिल किया प्रथम स्थान

तलविंदर सिंह। बनीखेत

बनीखेत खंड के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों की उपलब्धियों को लेकर आयोजित खंड स्तरीय प्रस्तुति में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कंडेई ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुखरी ने दूसरा तथा राजकीय विद्यालय बेढल ने तीसरा स्थान हासिल किया। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली प्रबंधन समिति को मुख्यातिथि सर्वशिक्षा अभियान द्वारा जारी 10000 रुपए की राशि दूसरे स्थान पर रहने वाली प्रबंधन समिति को 5000 रुपए व तीसरा स्थान हासिल करने वाली प्रबंधन समिति को 3000 रुपए की इनामी राशि भेंट की।

इसके साथ ही खंड स्तर पर आयोजित भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी मुख्यातिथि द्वारा नगद राशि प्रदान करके सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अक्षिता राणा ने प्रथम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवी देहरा की छात्रा निहारिका शर्मा ने द्वितीय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुईं की छात्रा अंशिका ठाकुर ने तृतीय स्थान, जबकि राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुदली की छात्रा वंशिका ने चौथा स्थान हासिल किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय चकरा के छात्र करुणेश ने प्रथम राजकीय माध्यमिक विद्यालय के केहलु के छात्र अखिल ने द्वितीय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोरनु के छात्र रोहित कुमार ने तृतीय व राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुखरी के छात्र पीयूष कुमार ने चौथा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर खंड परियोजना अधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा खंड परियोजना अधिकारी व बीआरसीसी सुरेंद्र ठाकुर द्वारा मुख्यातिथि को हिमाचली शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस समारोह में नीरज भारद्वाज राजेंद्र ठाकुर, वरिंदर कौर, रविंद्र कुमार, राकेश कुमार व केवल सिंह आदि अध्यापकों ने निर्णायक मंडल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । समारोह में सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारियों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्यातिथि द्वारा शिक्षा खंड बनीखेत में शैक्षणिक स्तर को और अधिक बढ़ाने के लिए उपस्थित शिक्षकों को कई सुझाव दिए तथा उन्होंने इस तरह के प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समग्र शिक्षा अभियान बनीखेत के प्रयासों की सराहना की।