पत्रकार समाज का आयना : इंदु गोस्वामी

कार्तिक। बैजनाथ

मीडिया को अपनी भूमिका व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि समाज के विकास के लिए उठानी चाहिए। ये बात सोमवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के तहत राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि ये पहला मौक़ा है, जब पत्रकारों द्वारा प्रेस से कार्यक्रम के लिए के ज़रिए ही प्रशासन व स्थानीय विधायक सहित किसी राज्य सभा सांसद को वार्तालाप के साथ साथ प्रीतिभोज के लिए बुलवाया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आयना होते हैं व प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचारों को सुनकर व पढ़कर ही लोग अपने क्षेत्र की गतिविधियों की सत्यता जानते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे पत्रकारों को एक सम्मेलन में बुलवाएंगी।

इसमें आने वाले नगर निगम चुनावों के बारे में ख़ुलासा किया जाएगा। राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कोरोना काल में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में कोरोना काल में लोग डरे सहमे थे, तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम जयराम ठाकुर द्वारा जारी गाइडलाइनों को प्रदेश की जनता माना, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल अब ये संकट टला नहीं है, लेकिन काफ़ी हद तक इसमें निजात पाई गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया व राजनीति दोनों ही समाज सेवा के प्रति कार्यरत हैं। बैजनाथ के विधायक मुल्कराज प्रेमी ने कहा कि मीडिया के समक्ष आने वाली समस्याओं को भी हल करेंगे।

इससे पूर्व बैजनाथ प्रेस परिषद द्वारा राज्यसभा सांसद और विधायक को सम्मानित किया गया। इस दौरान परिषद के अध्यक्ष अंकित सूद, जितेंद्र कौशल, राजकुमार सूद, गौरव सूद, कमल गुप्ता, मुनीष सूद, शिव सूद, ओपी सूद, सतीश अबरोल, दिनेश मंगलेश, गिरिश शर्मा, रंजन गोयल, अनिल अवस्थी, सुरिंद्र अत्री, संजय सोनी, चमन डोहरू, सतिंद्र डोहरू, प्रीतम भारती, एसडीएम छवि नांटा, डीएसपी बी डी भाटिया, मंडल भाजपा अध्यक्ष सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।