पंजाब से सटी हिमाचल की सीमा में बढ़ेगी चौकसी, पुलिस अधिकारीयों ने नुरपुर की बैठक

विनय महाजन। नूरपुर

धर्मशाला रेज की एक महत्वपूर्ण बैठक हिमाचल पुलिस व पठानकोट पुलिस के प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ नुरपुर में आज सम्पन्न हुई। इस बैठक में धर्मशाला की डीआईजी सुमिदा देवी व जिला कांगड़ा पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा व नुरपुर डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा व पजाब के जिला पठानकोट के जिला पुलिस अधीक्षक सोहनलाल व डीएसपी परमजीत मुकेरियां व हिमाचल व पंजाब के पुलिस अधिकारीयों ने इस बैठक में भाग लिया। सुत्रों के मुताबिक बैठक में चर्चा का विषय दोनों राज्यों की सीमा की सुरक्षा व पंजाब में चुनावों के नजरिए से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करना इत्यादि रहा।

हिमाचल प्रदेश की सीमा के साथ लगती पजाब की इस सीमा पर अवैध खनन व नशे के बढ़ते हुए कारोबार को अंकुश लगाने की रणनीति तैयार करना रहा। हिमाचल प्रदेश के इस क्षेत्र को उड़ते पंजाब बनने से बचाने हेतु भी दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारीयों ने जनहित में गम्भीरता से रणनीति तैयार करके धरातल पर लाने की बात पर गौर किया।

उल्लेखनीय है कि ऐसी बैठकें पहले पंजाब व डमटाल क्षेत्र में होती रही हैं लेकिन नुरपुर शहर मे पहली बार भाजपा शासन में हुई है। इस बैठक में नुरपुर, इंदौरा, डमटाल, जवाली व फतेहपुर क्षेत्रों के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।