सडक़ें भाग्य रेखाएं, निर्माण सही और निश्चित समयावधि में होना चाहिए: विक्रमादित्य

धैणी पंचायत में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में सुनी जनसमस्याएं

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि सडक़ें किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखाएं होती हैं, इसलिए इनका निर्माण सही ढंग से निश्चित समयावधि में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में हर गांव सडक़ सुविधा से जुड़े। विधायक ने कहा है कि नेहवात न्यासर धैणी देवीधार सडक़ को वर्ष 2020-21 की विधायक प्राथमिकता में डाल कर इसका निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि उनकी प्राथमिकता सभी गांव को सडक़ सुविधा से जोडऩे की है। आज धैणी पंचायत में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं में जन समस्याओं को सुनते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उपरोक्त सडक़ का निर्माण जल्द पूरा करवाया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सडक़ सुविधा उपलब्ध हो सकें।

  • निर्वाचन क्षेत्र में हर गांव को सडक़ सुविधा से जोड़ेंगे

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सब्जी उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि इस सडक़ से पाहल, धैणी,नींन,रयोग आदि पंचायतों के लगभग 15 गांव को सडक़ सुविधा का लाभ मिलेगा। लगभग 9 किलोमीटर की इस सडक़ निर्माण पर लगभग 7 करोड़ खर्च आएगा। इस सडक़ के निर्माण से बर्फबारी के दौरान रामपुर, किन्नौर के लोगों को आने जाने के लिए वैकल्पिक सडक़ सुविधा भी होगी जो साल भर खुली रहेगी। इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र के विकास और समस्याओं बारे लोगों के विचार भी सुने और उनके सुझाव भी लिए। इस अबसर पर उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अतिरिक्त प्रधान राम प्यारी वर्मा,गीताराम,दुर्गा सिंह,आशा वर्मा,मेहद्र कश्यप,धर्मेंद्र वर्मा,गिरिश शर्मा,विक्रम ठाकुर, बलदेव वर्मा के अतिरिक्त कई अन्य कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता व महिला मंडल की सदस्य भी साथ थी।