स्माइल फाउंडेशन ने किडनी मरीज काे 21 हजार देकर की मदद

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

जिला कांगड़ा के चंगर क्षेत्र तहसील खुंडियां की स्माइल फाउंडेशन संस्था ने खुंडियां तहसील के अंतर्गत झोल्ला पंचायत के जरुन्डी गांव में पिछले 4 वर्षों से गम्भीर बीमारी व किडनी की समस्या से जूझ रही नीलम कुमारी को ऑपरेशन करवाने के लिए 21 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई है। महिला नीलम बचपन से ही पोलियो से ग्रसित है और पिछले 4 वर्षों से गंभीर बीमारी व किडनी की समस्या से जूझ रही है और इन्हें समय से इलाज़ व ऑपरेशन करवाने के लिए पैसों की सख्त आवश्यकता थी।

नीलम का पति कस्तूरी लाल हर जगह जाकर बड़ी मुश्किल से पत्नी के इलाज के लिए पैसे इकट्ठे कर रहा था और इनकी आय का भी कोई साधन नहीं है, पर जब स्माइल फाउंडेशन खुंडियां को इस जरूरतमंद परिवार के बारे में पता चला, तो संस्था के सदस्यों ने अपने काम के अनुरूप किडनी से ग्रसित महिला की सहायता करने का बचन दिया और इनके ऑपरेशन के लिए 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

महिला का इलाज़ शिमला में आईजीएमसी अस्पताल में चल रहा है और इस गरीब परिवार के लिए इतनी दूर जाना और इलाज करवाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। स्माइल फाउंडेशन के सदस्य प्रवक्ता कुलदीप राणा, राजिंदर राणा, राजेश राणा, शमशेर सिंह, अंशुल जसवाल और रॉकी राणा ने सरकार, प्रशासन और पंचायत प्रधान से इनकी हर संभव मदद करने की अपील की है, ताकि महिला स्वस्थ हो सके और परिवार खुशहाल रहे।