राजतिलक के बाद विक्रमादित्य की अपील, सिर्फ नाम से ही संबोधित करें

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजपरिवार की परंपरा के तहत पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन के बाद सांकेतिक तौर पर उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को रामपुर बुशहर का राजा घोषित किया गया है। लोग अब उन्हें राजा कह कर संबोधित कर रहे हैं। वहीं विक्रमादित्य सिंह ने इस संबंध में अपना बयान जारी किया है और उन्हें राजा ना बुलाने की कहीं ना कहीं बात कही है। हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर तो नहीं कहा, लेकिन फेसबुक पोस्ट में लिखा कि लोग उन्हें केवल उनके नाम से ही संबोधित करें।

फेसबुक पोस्ट में विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि मैं आप सब के साथ जुड़ा रहना चाहता हूँ, और यह खितब कहीं ना कहीं दूरियाँ बना देते हैं। वीरभद्र सिंह जी की बात अलग थी, वह दिलों के राजा थे, और हमारा प्रयास भी यही रहेगा कि हम आपके दिल जीत सकें।