बेसहारा पशुओं को अभी तक नहीं नसीब हुई गौशाला

बिनय महाजन। नूरपूर

नूरपूर विधनसभा हल्के में अभी तक आवारा पशुओं के लिए गौशला का निर्माण पुरा नहीं हुआ है। जिसके कारण आवारा पशु दिन रात सड़कों पर रहते है, इससे यातायात भी प्रभावित होता है, तथा आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इन आवारा पशुओं मे कुछ मवेशी भी शामिल है, इससे आए दिन दुर्घटनाए हो रही हैं। पर इससे बाद भी सरकार और अफसरशाही इस वारे में जागरूक नहीं अनेक बार वैठको का दौर होता है पर अंजाम फाइलों में पैडिग पड जाता है सरकार की योजना धरातल पर आने से पहले सिमट जाती हैं।

शहर हो या गांव सभी हल्को में ऐसे उदाहरण रोजाना दिन रात देखने को मिलते हैं। विश्व हिन्दू परिषद की एक यूनिट ने आज मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनहित व गौ हित में असली रैन बसरे वनाने की मांग की है, ताकि दुर्घटना को रोका जा सके तथा इनके खाने का भी बन्दोबस्त सरकार करे ऐसे मालिकों पर कार्रवाई भी हो जो दुध धूने के वाद पालतू पशुओं को खुला छोड़ देते हैं