चंगर धार क्षेत्र के छोटे से गांव की बेटी की बड़ी उड़ान

प्रवीण मिश्रा । जयसिंहपुर
चंगर धार क्षेत्र में पड़ने बाली दुर्गम पंचायत बड़ के वार्ड नंबर 1 दगोह की बेटी ने महिला तकनीकी विश्वविद्यालय दिल्ली से रसायन शास्त्र विषय में  डा. ऑफ फिलोसिफी की डिग्री हासिल करके दिल्ली  विश्व विद्यालय में सहायक प्रोफैसर के पद पर नियुक्त होकर समस्त क्षेत्र को गौरवान्वित किया है । मात्र 28 वर्ष की आयु में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने बाली बेटी शिवानी पुत्री राम कृष्ण व कृष्णा कुमारी पौत्री धर्मसिंह व स्व गीगीतां देवी ने प्राथमिक व उच्च स्तर की शिक्षा न्युगल पब्लिक स्कूल विंद्रावन से प्राप्त करने के पश्चात शिमला विश्वविद्यालय से  ग्रैजुएट व पोस्ट ग्रैजुएट स्तर की शिक्षा ग्रहण की है ।

दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफैसर बन रोशन  किया गांव का नाम

इसके बाद शिवानी ने महिला तकनीकी विश्वविद्यालय दिल्ली से कैमिस्ट्री विषय में पीएचडी करने के बाद दिल्ली विश्व विद्यालय में ही कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट में एसिस्टैंट प्रोफैसर के पद पर नियुक्त होकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ की कहावत को चरित्रार्थ करते हुए भावी युवाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनी है । शिवानी के पिता राम कृष्ण भारतीय सेना से सेवानिवृत हुए हैं जबकि माता कृष्णा कुमारी गृहणी हैं । शिवानी के अनुसार उनका यह सपना उनके भाई मेजर मधुसूदन जो कि भारतीय सेना ( ईएमई) में कार्यरत हैं के मार्गदर्शन व सहयोग के चलते संभव हुआ है । जबकि दादा दादी व माता पिता सहित अध्यापकों का सहयोग व आशीर्वाद बहुत अधिक सहायक रहा है । शिवानी भविष्य में बड़ा मुकाम हासिल करके क्षेत्र व परिवार का नाम ऊंचा उठाने का सपना संजोकर आगे बढ़ना चाहती है ।