ग्रामीणाें ने सांभर काे किया वन विभाग के हवाले

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के बोबर क्षेत्र में रविवार सुबह 7 बजे के करीब एक सांभर जंगल से निकल कर रिहायशी ईलाके में घुस गया। सांभर को गांव में मौजूद कुत्तों ने भगाया और सांभर बोबर गांव के रिहायशी घर में घुस गया। इस कारण गांव में घंटों अफरा-तफरी का महौल मचा रहा। वहीं, जैसे कैसे स्थानीय लोगो व युवा स्पोर्ट्स क्लब बोबर के सदस्यों द्वारा सांभर के बच्चे को काबू किया और कुछ देर के लिए गौशाला में बांध दिया गया।

इसके बाद लोगों द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों से संपर्क साधा गया, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों वह कर्मचारियों से संपर्क ना होने के चलते कुछ देर बाद ग्रामीणों ने जंगली जानवर सांभर को रिहायशी क्षेत्र से निकाल जंगल में छोड़ दिया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी देते हुए बोबर के स्थानीय निवासी वीरेंद्र ने बताया कि रविवार सुबह कुत्तों के भगाए जाने के बाद सांभर का बच्चा रिहायशी क्षेत्र के एक घर में घुस गया।

इस कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया, लेकिन गनीमत रही की जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वन विभाग से संपर्क साधा गया। वहीं, वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क ना होने के चलते कुछ देर बाद सांभर को स्थानीय लोगों, युवा स्पोर्ट्स क्लब बोबर व पंचायत प्रधान व उपप्रधान की मौजूदगी में जंगल में छोड़
दिया गया।