सड़क की हालत खस्ता, विभाग बेखबर, लाेग परेशन

एसके शर्मा। हमीरपुर

बड़सर उपमंडल के संपर्क सडक़ों की हालत दयनीय हो चुकी है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की सडक़ों की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि इन सडक़ों पर वाहन तो दूर की बात, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। थोड़ी सी बरसात होने पर सडक़ों में गड्ढे पडऩे से पानी भर जाता है। जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से लगाई सडक़ को दरुस्त करने की गुहार लगाई है। बताते चलें कि बड़सर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली राइयां से भेबड़ जाने वाली सड़क की हालत दयनीय हो चुकी है।

इस सड़क की सबसे ज्यादा खराब हालत नगेरहड़ा गांव के पास है, जहां पर वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले लोगों को भी कई दिक्कताओं का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर गड्ढे होने के चलते कई बाइक सवार चोटिल हो चुके हैं। इसके अलावा इस सड़क पर नगेरहड़ा गांव के पास बहुत बड़ा गड्ढा पड़ा हुआ है, जिसके चलते सडक़ के किनारें बने मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। क्योंकि सड़क से गुजरने वाले वाहनों के पहियों से उठने वाला पानी उनके मकानों की दीवारों को नुकसान पहुंचा रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों में अनुप कुमार, संजय कुमार, धर्म सिंह, जैसी राम, रमेश चंद, संतीश कुमार, विजय कुमार, धर्मपाल, राजो देवी, कांता देवी, रीता देवी व रामप्यारी सहित अन्यों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस सडक़ मार्ग की रिपेयर नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि इस सडक़ की खस्ता हालत के बारे में 1100 नंबर पर भी शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग द्वारा इस सडक़ मार्ग की सुध नहीं ली व यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क को पक्का किया जाए, ताकि इस सडक़ मार्ग पर कोई अनहोनी न हो। उधर, लोक निर्माण विभाग बड़सर अधिशासी अभियंता अनिल नागपाल ने बताया कि राइयां से भेबड़ सड़क मार्ग का मामला विभाग के ध्यानार्थ में है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सडक़ मार्ग को दरुस्त करवा दिया जाएगा।