पेपर मिल से उड़ रही राख के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

राख आना बंद नहीं हुई तो लोग लगाए उद्योग में ताला

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी 
बद्दी के कुल्हाडीवालां स्थित पेपर मिल  से उड़ रही राख को लेकर ग्रामीणों ने जम कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर यह राख आनी बंद नहीं की तो उन्हें मजबूर हो कर फैक्टरी बंद करानी पड़ेगी। कंपनी के संचालकों ने दो नंबर मशीन बंद करने तथा नया ब्यॉलर लगाने का आश्वासन दिया है। अगर वह 15 अप्रैल तक ठीक नहीं किया तो ग्रामीण उनकी कंपनी को बंद कर सकते है। 
कुल्हाड़ीवाला स्थित आरएस वर्मा, रामनाथ, पदम सिंह, गीता राम, विधिचंद गुरमीत कौर, किरण देवी, सोमा देवी, प्रेमलता, रेशमा, गुरप्रीत, सोनी देवी, बिमला, रेखा रानी, लीला देवी, सुमन, भोली समेत दर्जनों लोग फैक्टरी गेट पर ताला लेकर पहुंचे। लोगों ने कंपनी के संचालकों के खिलाफ जम कर नारे बाजी की। गुरमीत कौर ने कहा कि घरो में लगातार राखी आ रही है। आंखे में कचरा, गले में खराश व बच्चों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। जो कपड़े सुखने डालते है वह धोने के साथ साथ काले हो जाते है। कई बार कंपनी प्रबंधको से मिल चुके है लेकिन लोगों को इसे ठीक करने का बात  करते है लेकिन कुछ दिन के बाद दोबारा आना शुरू हो जाता है। महिलाओं ने कहा कि अगर यह राख आना बंद नहीं होगा तो उन्हें मजबूर हो फैक्टरी बंद करनी पड़ेगी।  कंपनी के संचालक दीपक गर्ग ने ग्रामीणों से इसके लिए हाथ जोड़ कर माफी मांगी और  आश्वासन दिया कि वह 15 अप्रैल तक कंपनी में नया ब्यॉलर लगा देंगे। तब तक वे दो नंबर मशीन को नहीं चलाएंगे। इसक  अलावा कंपनी के  साथ कच्ची सड़क पर टाईल लगा कर उसे पक्का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पंद्रह अप्रैल तक वह इसे ठीक नहीं करा पाया तो लोग उसकी कंपनी को बंद कर सकते है।