विन्सी राणा सीटी ग्रुप इंस्टीट्यूशन द्वारा एलुमनी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित

बैचलर के साथ-साथ मास्टर्स प्रोग्राम में हासिल किया पहला स्थान

Vincy Rana conferred with Alumni Excellence Award 2023 by CT Group Institution
विन्सी राणा सीटी ग्रुप इंस्टीट्यूशन द्वारा एलुमनी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलधर (GSSS Baldhar) (नगरोटा बगवां) में कार्यरत पर्यटन एवं आतिथ्य के व्यवसायिक प्रशिक्षक विन्सी राणा को सीटी ग्रुप इंस्टीट्यूशन (जालंधर) में पुरस्कृत किया गया।

विन्सी राणा को एयरलाइंस, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी में यूनिवर्सिटी टॉपर्स (स्वर्ण पदक विजेता) की श्रेणी में सीटी एलुमनी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से मुख्यातिथि सरदारनी चन्नी व गौरव खन्ना द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः  भाजपा ने नगर निगम शिमला चुनावों के लिए वार्ड प्रवासी सह प्रभारी किए नियुक्त

उन्होंने बैचलर के साथ-साथ मास्टर्स प्रोग्राम में भी पहला स्थान हासिल किया था। वह पर्यटन उद्योग में अपने अनुभव और नवीन विचारों के साथ 2016 से हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में सेवा कर रही है, वह अपने छात्रों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर रही है।

वह विभिन्न कार्यशालाओं, अतिथि व्याख्यान, नौकरी प्रशिक्षण, छात्रों के लिए उद्योग के दौरे का आयोजन कर रही है। व्यावसायिक प्रयोगशाला जीएसएसएस बलधर को इतनी अच्छी तरह से बनाए रखा गया है कि इसे विभाग द्वारा फिल्माया गया और कौशल भारत के राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया गया था।

यह हम सभी इलाकावासियों व स्कूल के लिए हर्ष व गर्व का क्षण है। बलधर स्कूल की प्रिंसिपल नीलम चौधरी व स्टाफ ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।