विनीता हत्याकांड: समाजसेविका के हत्यारों को फांसी देने की मांग

लाधीक्षेत्र के अधा दर्जन पंचायतों के लोगों ने रैली निकालकर लगाई न्याय की गुहार

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

समाजसेवी विनीता ठाकुर को इंसाफ के लिए लोग उग्र हो गए हैं। विनीता न्याय मंच तले स्थानीय पंचायत वासियों सहित लाधीक्षेत्र की लगभग आधा दर्जन पंचायतों के लोगों ने रैली निकालकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही प्रदेश मुख्यंमंत्री को ज्ञापन भेजकर मामले में निष्पक्ष जांच व हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। सुबह लगभग 11 बजे लाधीक्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लोग विश्रामगृह प्रांगण में एकत्रित हुए तथा विश्रामगृह से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर विनीता ठाकुर हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग की है एसडीएम कार्यालय पहुची रैली ने प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा है, जिसमे हत्या के आरोपियों को फांसी देना, विनीता हत्या केस की जांच एसआईटी से करवाना, धारा 307 की जगह 302 लगाना तथा पुलिस द्वारा अभी तक की गई सारी जांच की जानकारी मीडिया सहित समूचे जिला वासियों को दिखाने की मांग की गई है।

  • जांच के लिए स्पेशल एसआईटी गठित करने की मांग

क्षेत्रीय लोगों में रणदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, गुमान सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, कल्याण सिंह, ओम प्रकाश, राजेन्द्र सिंह, लाल सिंह, सुभाष, अनिल, दलीप सिंह सहित सैकड़ों लोगो ने बताया कि चार्जशीट में पुलिस द्वारा हत्यारे को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। लोगों ने काि कि 9 नवंबर को विनीत ठाकुर को पेट्रोल डालकर आग लगाई गई। पुलिस प्रशासन ने हादसे के बाद 11 दिनों तक मामला छुपाकर रखा तथा सभी साक्ष्य मिटाए गए है। इसलिए प्रदेश सरकार से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि दोषियों पर जांच के लिए स्पेशल एसआईटी गठित की जाए। पुलिस को एसआईटी में शामिल न किया जाए, तभी सही जांच हो सकती है, मामले की पूरी जानकारी मीडिया व क्षेत्र वासियों को दी जाए। यदि विनीता हत्या केस में सरकार व प्रशासन लापरवाही करती है तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा इसलिए उचित कार्रवाई के लिए सरकार को ज्ञापन दिया गया है।

दीगर रहे समाजसेवी विनीता ठाकुर शिलाई उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र की पंचयात हलाह की रहने वाली थी व पिछले कई वर्षों से चाइल्ड हेल्पलाइन में कार्यरत थी। विनीता ठाकुर बाल विवाह, बालिकाओं को स्कूल भेजना, दलालों को सलाखों के पीछे भेजकर समाज को नई दिशा में लेकर जाने का कार्य अव्वल दर्जे पर कर रही थी, जिसकी वजह से शोषण करने वाले लोग भारी मात्रा में विनीता ठाकुर के दुश्मन बन गए थे। नायब तहसीलदार जय राम शर्मा ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि ज्ञापन को आगामी कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार को भेजा जा रहा हैं।