एचपीयू में फिर भड़की हिंसा, एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ता में हाथापाई

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्र एक बार फिर आपस में भिड़ गए। यूनिवर्सिटी के पिंक पटेल चौक पर दोनों संगठनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई और पुलिस के सामने ही थप्पड़ों की बरसात शुरू हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन बावजूद इसके कार्यकर्ता एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाते रहे। हालांकि अभी बहस के पीछे का की वजह सामने नहीं आ सकी है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। जब कार्यकर्ता आपस में इस तरह भिड़ गए हो। इससे पहले भी कार्यकर्ता कई बार आपस में भिड़ चुके हैं।

मामले को लेकर दोनों छात्र संगठनों के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। विश्वविद्यालय में लड़ाई के बाद से तनावपूर्ण वातावरण बना हुआ है। ऐसे में पुलिस की ओर से भी सुरक्षा अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है।

वहीं, इस मामले पर डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा का कहना है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों गुटों को शांत करवाया है। मामले में अब तक दोनों ही पक्षों की ओर से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है।