ज्वालामुखी शहर में भी लंपी वायरस की दस्तक

Virus knocked in Jwalamukhi city too
ज्वालामुखी शहर में भी लंपी वायरस की दस्तक

ज्वालामुखी। ज्वालामुखी शहर में भी लंपी वायरस की दस्तक हो चुकी है। शहर में बेघर मवेशियों में यह वायरस देखने को मिला है। फिलहाल अभी कोई भी विभाग इस पर सतर्क नजर नहीं आ रहा है। शहर में नादौन, कांगड़ा व देहरा मार्ग पर आवारा मवेशियों के झुंडों में यह लंपी वायरस से ग्रसित पशु नजर आ रहे हैं, पर फिलहाल अभी इस मामले में कोई कार्यवाही नही की गई है। अभी न तो इन आवारा पशुओं को अलग किया गया है और न ही कोई टीकारण किया गया है, जिससे यहां बड़ी तादात में घूम रहे आवारा पशुओ में यह बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है।

ज्वालामुखी उपमंडल की सड़कों पर आम दिखते आवारा पशु बीमार होते नजर आ रहे हैं, और जल्द ही कई इसके चपेट में आने वाले हैं। ज्वालामुखी के साथ लगते क्षेत्रों के किसानों ने बताया कि आवारा पशुओ में यह बीमारी फैलने से पालतू पशुओं में भी खतरा बढ़ गया है। उन्होंने पशुपालन विभाग से मांग की है कि शहर में घूम रहे गम्भीर मवेशियों पर कर्यवाही की जाए। इस संदर्भ में नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार का कहना है कि उन्होंने पशु विभाग को इसकी सूचना दे दी है जल्द ही शहर में घूम रहे आवारा ग्रसित पशुओ की जांच होगी और उन्हें अलग किया जाएगा।

संवाददाताः पंकज शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।