विश्व हिंदू परिषद स्वयंसेवकों ने राम निर्माण हेतु हवन यज्ञ करवाया

तलविंदर सिंह। बनीखेत

बनीखेत के पद्दर में भुरुनाग देवता मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्र स्वयंसेवक संघ राम मंदिर निर्माण हेतु हवन यज्ञ करवाया। विश्व हिंदू परिषद बनीखेत के संयोजक हेम राज शर्मा ने अपनी अध्यक्षता में विधि विधान से हवन यज्ञ एवं पूजा-अर्चना करवाई गई। हवन यज्ञ होने के बाद संघ के स्वयसेविकों ने नाग मंदिर से होकर बनीखेत बस स्टैंड तक शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा में स्वयसेविकों ने श्रीराम के नाम के जयकारे लगाए, जिससे पूरे क्षेत्र में राम के नाम की गूंज सुनने को मिली।

शोभा यात्रा के बाद पद्दर मैदान मे विश्व हिंदू परिषद के संयोजक हेम राज शर्मा ने बनीखेत, पुखरी, बाथरी, मेल, तुनुहट्टी व नेनिखड के स्वयसेविको को राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए जागरूक किया। वहीं, उन्होंने अपने स्वयसेविको को अपने-अपने क्षेत्र में मंदिर निर्माण हेतु धन राशि एकत्रित करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण हर एक हिन्दू का सपना था, जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पूर्ण हो पाया। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर हर एक हिन्दू के दिल मे बस्ते है।

वहीं, हम सभी हिंदुओ का ये फर्ज बनता है कि हम सभी श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी-अपनी भागीदारी निभाएं, ताकि श्रीराम तीर्थ मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो सके। इस समारोह में बनीखेत संयोजक हेम राज शर्मा, सह-संयोजक नवीन कुमार, मुख्य संरक्षक चमन लाल, कार्यालय प्रमुख मनोहर ठाकुर, मुख्य निधि एकत्र कर्ता नीरज भारद्वाज, पुखरी मंडल निधि प्रमुख मौजु राम शर्मा, मेल मंडल संयोजक मंजीत भड़वाल, निधि प्रमुख गगन कुमार, संजय शर्मा, विकास गोलाटि, दीपक शर्मा, राकेश कुमार व शक्ति प्रसाद शामिल रहे।