चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में आरटीपीसीआर रिपोर्ट जांच के बाद हुए दर्शन

नरेश धीमान। योल

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में श्रावण अष्ठमी नवरात्र के पहले दिन कम संख्या में श्रद्दालु पहुंचे।मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि मंदिर पहुंचने वाले हर श्रद्दालु की आरटीपीसीआर रिपोर्ट व दो वैक्सीन लगे होने का प्रमाण पत्र चेक करने के उपरांत ही थर्मल स्केनिंग करने के साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पर्ची दी जा रही है उस पर्ची को होमगार्ड के जवानों और पुलिस कर्मचारियों के द्वारा चेक करने के उपरांत ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है।अपूर्व शर्मा ने बताया कि जिन श्रद्दालुओं के पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट या वैक्सीन प्रमाण पत्र नहीं था उनको मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया ।

आज प्रथम नवरात्र के लगभग 2200-2400 श्रद्दालु मां चामुंडा के दरबार नतमस्तक हुए ।वहीं भटिंडा निवासी मोहिंदर सिंह ने बताया कि वह अपने सगे सम्बंधियों सहित आज चामुंडा मंदिर पहुंचे थे परन्तु हमारे पास पीसीआर रिपोर्ट व वैक्सीन प्रमाण पत्र न होने के कारण हमें मां चामुंडा के दर्शन नसीब नहीं हुए।उनका यह भी कहना है कि अगर सरकार ने ऐसे आदेश पारित किए हैं तो हमारे जैसे कई बहन-भाई जैसे तैसे किराया खर्चकर मां के दरबार पहुंचते हैं हमें दर्शन करने से रोका जा रहा है अगर ऐसा ही करना था तो हमें बॉर्डर पर ही रोक देना चाहिए । मंदिर में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा हर श्रद्दालु को बिना मॉस्क व समाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।आज लगभग 300 से 350 श्रद्दालुओं को बिना दर्शन किये ही वापिस लौटना पड़ा।