राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के गृह क्षेत्र में बगावत की चिंगारी, झंडूत्ता के विधायक के खिलाफ उठे विरोध के स्वर

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रिखी राम कौंडल के पुत्र ने लगाए अनदेखी के आरोप

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह क्षेत्र बिलासपुर जिला में भाजपा के अंदर बगावत की चिंगारी फूट गई है। बिलासपुर सदर के बाद अब झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा विधायक के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया गया है। झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र से कई बार भाजपा के विधायक रहे और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रिखी राम कौंडल के पुत्र राजकुमार कौंडल ने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की अनदेखी लिए मौजूदा विधायक जेआर कटवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए ताल ठोक दी है। राजकुमार कौंडल का कहना है कि क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर वह मैदान में उतरे हैं यदि जनता जनार्दन चाहेगी तो आने वाले समय में संवैधानिक तरीके से पार्टी टिकट के लिए आवेदन करेंगे और अगर पार्टी उन्हें दरकिनार करती है तो जनता की भावनाओं के अनुसार अन्य विकल्प तलाशने से भी गुरेज नहीं करेंगे। कौंडल पुत्र ने आरोप लगाया की क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी की जा रही है और हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए लोगों को तरजीह दी जा रही हैै उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय रिखी राम कौंडल ने झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र की 35 वर्ष सेवा की है और उन्होंने उस समय भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव क्षेत्र में स्थापित किया था जब इसका कोई नाम लेने वाला भी कठिनाई से मिलता था। उन्होंने हैरानी जताई की आज उनके पिता द्वारा आरंभ किए गए विभिन्न विकास कार्यों जिनकी बजट स्वीकृति भी उनके पिता ने विधायक रहते हुए करवाई थी उन्हें अपना नाम देकर वर्तमान विधायक द्वारा जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि झंडुत्ता चुनाव क्षेत्र की जनता और पुराने कार्यकर्ताओं की आवाज से प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व और संगठन को अवगत करवा दिया गया है।

इस दौरान राजकुमार कौंडल के साथ उनके सैंकड़ों समर्थकों ने भी कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया। उनके साथ पूर्व जिला पार्षद अनूप महाजन व सुमन शर्मा सहित पंचायती राज् के विभिन्न पदाधिकारी मीनाक्षी ,शिल्पा शर्मा, प्रेमलाल, संत सिंह, प्यार चंद, सागर चंदेल, कैप्टन गुरदास व कैप्टन कश्मीर आदि भी मौजूद रहे ।